ज्वेलरी शॉप से अंगूठी उड़ाकर ले गए दो बदमाश व खरीदार सर्राफ अरेस्ट

ज्वेलरी शॉप से अंगूठी उड़ाकर ले गए दो बदमाश व खरीदार सर्राफ अरेस्ट

हापुड़। रेलवे रोड स्थित सर्राफा कारोबारी के यहां से सोने की 8 अंगूठियां समेटकर फरार हुए दो ठगों के साथ चोरी के माल को खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने ठगी के बड़े मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 अंगूठियां भी बरामद कर ली है। ठगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा की गई थी।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन 1 सप्ताह पहले शहर के रेलवे रोड पर ज्ञानलोक निवासी नंदकिशोर एवं अमित की एनआर ज्वेलर्स नामक दुकान से अंगूठी खरीदने के बहाने भीतर घुसे बदमाश अंगूठियां देखने के बहाने सोने की अंगूठी से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गये थे। डिब्बे के भीतर तकरीबन 70 ग्राम की 8 अंगूठियां रखी हुई थी, जिनकी कीमत तकरीबन साढे 300000 रूपये बताई जा रही है।


पुलिस घटना के बाद से ही ठगों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश को जारी रखते हुए एक सर्राफ के साथ साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम गौरव, सचिन एवं अमित बताए हैं। दोनों ठग चोरी एवं अन्य अन्य तरीके से उड़ाए गए माल को पुलिस के हत्थे चढ़े बस सर्राफ के हाथ बेच देते थे। पकड़े गए दोनों ठग इससे पहले मेरठ में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं ।

एसपी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 8 अंगूठियां, दो तमंचे एवं एक बाइक बरामद की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top