हत्या का खुलासा कर दो हत्यारोपियों को किया अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस ने ग्राम बुटराड़ा के जंगल में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 28 जुलाई 2021 को वादी बिजेन्द्र पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा थाना बाबरी पर अपनी माता सुनीता के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके 3 दिन बाद दिनांक 30/31 जुलाई 2021 को वादी की माता का शव गांव के ही जंगल में बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी थानाभवन तथा थानाध्यक्ष बाबरी द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए हत्या का अनावरण कर इसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी थानाभवन व थाना बाबरी पुलिस को निर्देशित किया गया। थाना बाबरी पुलिस द्वारा ग्राम बुटराडा एवं इसके आस-पास गहराई से छानबीन करके महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करते हुए इस घटना को कारित करने में लिप्त गांव के ही 2 अभियुक्तों के विरूद्ध साक्ष्य होना पाया गया। साथ ही वादी द्वारा भी 2 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध तहरीर दी गई थी।
इस क्रम में आज दिनांक 3 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे जघन्य अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा ग्राम बुटराडा में हुई सुनीता की हत्या में लिप्त 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार हत्यारोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार कर लिया गया है। आरोपियों को नाम प्रमोद कुमार पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली, आनन्द कुमार पुत्र भागमल निवासी ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली है। थाना बाबरी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि मृतका सुनीता के पति की मृत्यु करीब 10 वर्ष पूर्व हो गई थी। मृत्युपरान्त गांव के ही रहने वाले प्रमोद व आनन्द से सम्बन्ध हो गये थे। मृतका के प्रमोद से सम्बन्धों में 1 पुत्र पैदा हुआ था, जिसकी उम्र करीब 07 वर्ष है। मृतका प्रमोद से इस पुत्र के लिए जमीन जायदाद मांग करती थी। इसके अलावा आनन्द से खर्चे के लिए पैसों की भी मांग करती थी। दोनों मृतका के चंगुल से पीछा छुडाना चाहते थे। जिसके चलते दोनों ने मृतका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दिनांक 27 जुलाई 2021 को घर से किसी बहाने बुलाकर गांव के जंगल में ले जाकर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को चरी के खेत में डाल दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक रामपाल सिंह, कांस्टेबल गौरव राठी, मोनू कुमार, मयन कुमार शामिल रहे।