अलग अलग घटना में दो की मौत ,तीन घायल

अलग अलग घटना में दो की मौत ,तीन घायल

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में आज अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो पुल के पास एक ट्रक के खंदक में गिर जाने से क्लीनर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चालक गम्भीर रूप घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर भोर में एक ट्रक जा रहा था । छातो पुल के पास अचानक असंतुलित हो कर खंदक में गिर गया जिससे ट्रक के क्लीनर सूर्यदेव की मौके पर पर ही मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में चालक रमाकांत घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास की है। पुलिस ने बताया कि सोनभद्र वाराणसी राजमार्ग पर स्थित बाराडीह के पास आज सुबह एक अनियंत्रित बोलोरो कार तीन लोगों को रौदते निकल गयी जिसमें अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबई गांव निवासी कल्लू बिंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सत्यनारायण और बाबू गम्भीर रूप घायल हो गये हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top