दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार कर बरामद किए इतने वाहन

दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार कर बरामद किए इतने वाहन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में चोर उचक्के एवं लुटेरों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुराई गई पांच बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्रभारी निरीक्षक बुढाना के कुशल नेतृत्व में परासौली चौकी क्षेत्र के कांधला रोड से दो शातिर अंतर राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े शामली के थाना कांधला के मोहल्ला खेल निवासी शावेज पुत्र अफजाल तथा कांधला के शहजादगान मोहल्ला निवासी नाजिम पुत्र नफीस के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 5 बाइक बरामद की गई है। पुलिस को अंतर राज्यीय चोरों के कब्जे से चार फर्जी पर नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाले उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक सेंसर पाल, हेड कांस्टेबल वकार, कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा एवं कांस्टेबल विनय कुमार की एसपी देहात में पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top