कैंटर और कार के भीषण एक्सीडेंट में दो इंस्पेक्टर की मौत

कैंटर और कार के भीषण एक्सीडेंट में दो इंस्पेक्टर की मौत

नई दिल्ली। बीती रात को कैंटर और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर कार में फंसकर ही रह गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में नॉर्थ वेस्ट जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और उनके साथ ही आदर्श नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर रणवीर किसी काम के सिलसिले में हरियाणा की तरफ जा रहे थे । जब उनकी गाड़ी सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास रात के लगभग 11 बजे पहुंची तभी तेज रफ्तार से चल रही कैंटर गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।

बताया जाता है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी में ही फंस गए, दोनों इंस्पेक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top