दो दर्जन मुकदमें दर्ज- 25 हजार का इनामी- चढ़ा हत्थे

दो दर्जन मुकदमें दर्ज- 25 हजार का इनामी- चढ़ा हत्थे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में हसायन थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने 25 हजार के इनामी व हिस्ट्रशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से असलहा बरामद कर उसे कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर बदमाश ताज मौहम्मद उर्फ बसईया को गिरफ्तार किया है। अपराध ताज मौहम्मद उर्फ बसईया के विरूद्ध जनपद हाथरस एवं अलीगढ के थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस ने जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) बरामद की है।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हसायन थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह, हरि चन्द्र, अरविन्द सिंह, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल दीपक, तरुण कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top