मुठभेड़ में दो बदमाशों को हाफ एनकाउंटर- एक फरार- यहां की थी लूट

सहारनपुर। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में थाना देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को हाफ एनकाउंटर कर लूट का माल बरामद किया है। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस की बुलेट से घायल हुए बदमाशों ने सुनार की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर दी है। अरेस्ट किये गये आरोपियों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात्रि थाना देवबंद क्षेत्र के देवबंद-मंगलौर मार्ग पर स्थित चंद्रपुर भट्टे के पास पुलिस वाहनों की चेंकिंग कर रही थी। इसी बीच मंगलौर की ओर से एक बाइक बिना नंबर प्लेट की आते हुए दिखाई दी, जिसे देखकर पुलिस ने उसे रोकना का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी और गांव अमरपुर नैन की तरफ भागने लगे। पुलिस निंरतर उनका पीछा करती रही लेकिन इसी बीच बदमाशों के बाइक फिसल गई जिसके बाद वह नीचे गिर गये। गिरते ही फिर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग का जवाब देते हुए मुठभेड़ में दो बदमाशों का पैर में गोली मारकर उन्हें गोली का स्वाद चखा दिया। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचते हुए उन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जानकारी करने पर घायल आरोपियों की पहचान दानवीर पुत्र सुशील और रोहित पुत्र सेठपाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 58 हजार रूपये, लूट का सामान, एक बिना नंबर प्लेट की बाईक, दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, देवबंद के सुनार की दुकान से लूटा गया बैग, आधार कार्ड, पासबुक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर दी है।