चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में हुए घायल
मुजफ्फरनगर। चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई चेन तथा अन्य सामान भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना इलाके में 16 अक्टूबर 2024 को एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर उसके साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। चेन लूट की घटना के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने नई मंडी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र तथा एसओजी की टीम को इस घटना के खुलासे के लिए लगाया था। बताया जाता है कि आज शाम जब नई मंडी पुलिस थाना इलाके के बिलासपुर कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकिल सवार तेजी से वाहन को लेकर भागने लगे। तब पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया। थाना इलाके के गांव कूकडी मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की।
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो बदमाशों सलमान उर्फ मामा उर्फ राजा पुत्र रशीद निवासी ताहिर वाली गली पीएनबी बैंक के पीछे थाना इंचोली जनपद मेरठ व नदीम उर्फ गुड्डू पुत्र अयूब निवासी मजीदनगर मेवगढ़ी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उनके पास से महिला से लूटी गई चेन व लॉकेट तथा अवैध असलाह के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों बदमाशों पर लगभग दो दर्जन मुकदमे विभिन्न स्थानों पर लूट, गैंगस्टर तथा अन्य अपराध के दर्ज हैं।
इस मुठभेड़ में बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने वाली टीम में नई मंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, अनिल कुमार, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, सोनवीर सिंह तेजवीर सिंह, जयवीर सिंह, कांस्टेबल हिमांशु, कुलदीप पियांक कुमार, लोकेंद्र थाना नई मंडी, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही, एसओजी टीम के सब इंस्पेक्टर अखिल चौधरी, मोहित चौधरी, अजय गौड़ , हेड कांस्टेबल कपिल तेवतिया, अमरदीप सिरोही, राजीव भारद्वाज, जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल रवि राणा, ललित पायल आदि शामिल रहे।