रिश्वत लेकर जेब गर्म करने के चक्कर में दो सिपाही सस्पेंड-दर्ज होगी FIR

रिश्वत लेकर जेब गर्म करने के चक्कर में दो सिपाही सस्पेंड-दर्ज होगी FIR

अमरोहा। पकड़ी गई अवैध मांस से लदी गाड़ी को सांठगांठ करते हुए छोडकर अपनी जेब गर्म करने वाले दो सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए कमांडर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपते हुए रिश्वत लेकर जेब गर्म करने वाले दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके की चौपला चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। 2 दिन पूर्व चौपला चौकी पर तैनात सिपाही अनिल कुमार एवं इमरान ने भागदौड़ करते हुए अवैध मांस से लदी गाड़ी को पकड़ लिया था।

आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने मांस तस्करों से सांठगांठ करते हुए 50000 रूपये लेकर अपनी जेब गर्म की और अवैध मांस से लदी गाड़ी को छोड़ते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया था। रिश्वत लेकर अवैध मांस से लदी गाड़ी और मांस तस्करों को छोड़ने का यह मामला जब कमांडर के पास तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल सीओ अरुण कुमार के माध्यम से इस मामले की जांच कराई। बृहस्पतिवार की देर रात सीओ द्वारा कमांडर को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में जब दोनों सिपाहियों की संलिप्तता इस मामले में पाई गई तो पुलिस अधीक्षक आदित्य नाम भेजने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से अब लेनदेन करते हुए गलत गलत काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top