मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े कई के सिर फूटे
हापुड। मामूली सी बात को लेकर जनपद के धौलाना में दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। शुरुआती गाली गलौज के बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है इस दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल करने के साथ-साथ फायरिंग की वारदात को भी अंजाम दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना कस्बे में मामूली विवाद में दो समुदायों मे खुनी संघर्ष हो गया। दोनों समुदायों मे विवाद इतना बड़ गया कि दोनों पष्क्षों में जमकर फायरिंग और धारदार हथियारों चले गए। इस खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी फोर्स के साथ मौक़े पर पहुँच गये और मामले को शांत कराने जुट गये।
इस खूनी संघर्ष मे एक ही समुदाय के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जिसमे दो की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस उसके आधार पर भी हमलावरों की तलाश में जुट गई है।