दो भाईयों की गोली लगने से मौत

दो भाईयों की गोली लगने से मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पचोखरा क्षेत्र में बडे भाई ने पहले छोटे भाई फिर स्वयं को भी गोली मार ली जिससे दोनों की मौत हो गयी।

घटना के पीछे आर्थिक तंगी बतायी गयी है।

पुलिस ने यहां कहा कि पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी प्रेमशंकर के घर से मंगलवार को लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी । ग्रामीण पहुंचे तो प्रेमशंकर व उसका छोटा भाई प्रेमचन्द्र लहूलुहान अवस्था में पडे थे। उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सम्भवतः बडे भाई ने पहले छोटे भाई को गोली मारी और फिर स्वयं को गोली मारी है जिससे दोनों की मौत हुई है। बताया गया है कि एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें आर्थिक तंगी होना बताया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top