दरोगा को भूत बनाने का दंभ भरने वाले दो भाजपाई गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। चौकी इंचार्ज दरोगा के साथ की गई अभद्रता के मामले में नामजद चार लोगों में से 15 एवं 25 हजार रुपए के इनामी दो भाजपा नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपियों ने पहले ही अपनी जान बचाने के लिए थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। इस मामले में चार नामजदों समेत 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दरअसल बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेंट्रल जेल चौराहे के पास 20 अगस्त की रात आईटीआई चौकी के प्रभारी के साथ जमकर अभद्रता की गई थी। दरोगा को मारते मारते भूत बना देने वाले इस मामले को 3 दिन दबाकर रखा गया था।
23 अगस्त को जब दरोगा के साथ की गई इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने अभद्रता का शिकार हुए दरोगा को अपने पास बुलाकर उनके दब्बूपन को लेकर जमकर लताड़ लगाई थी। इसके बाद दरोगा ने शमशाबाद थाने के चिलसरा के मूल और हाल निवासी नारायणपुर कादरी गेट आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर, अमृतपुर के भगवानपुर ताजपुर निवासी भाजपा नेता अमित ठाकुर, नेकपुर चौरासी के मनु चतुर्वेदी, बिजाधरपुर के अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी तथा 10 अज्ञात के खिलाफ कई संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आशीष प्रताप सिंह पर 25 और अन्य तीनों नामजदों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के दबाव के चलते मनु और अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी ने अपनी जान बचाने के लिए कादरी गेट थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया था। पुलिस ने मैनपुरी से भाजपा नेता समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आज पुलिस ने 25000 के इनामी सचिन ठाकुर व 15000 रूपये के इनामी अमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।