मुठभेड़ में दो बाईक चोर गिरफ्तार

मुठभेड़ में दो बाईक चोर गिरफ्तार

बागपत। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे व कारतूस के साथ ही चोरी की बाईक बरामद की है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखापढ़ी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार छपरौली पुलिस को सूचना मिली कि तिलवाड़ा नहर पुलिया पर कुछ असामाजिक तत्व किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां खड़े लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 2 कारतूस, चोरी की बाईक संख्या डीएल5एस-के- 7256 बरामद की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जाहिद पुत्र ताहिर निवासी पट्टी मूलाजाट ग्राम किरठल थाना रमाला, गुफरान पुत्र ताजूदीन उर्फ ताजू निवासी पट्टी मूलाजाट ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत बताये। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 379 के तहत आराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top