चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार -पकड़ी इतनी बाइक
खतौली। बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस की चकरघिन्नी बनाकर रख देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करते हुएपुलिस ने उनकी निशानदेही पर आधा दर्जन बाइक बरामद की हैं, जो दोनों ने विभिन्न स्थानों से चोरी की थी।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं का राजफास दिया है। कोतवाल क्षेत्र की पमनावली चौकी इलाके के आदमपुर मौचडी-कढली चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे उप निरीक्षक मांगेराम कर्दम, उप निरीक्षक मशकूर अली, कांस्टेबल राहुल, कुलदीप कुमार एवं मोहित कुमार ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका। जांच के लिए रोके गये दोनों युवक अपने पास मौजूद बाइक के कागजात नहीं दिखा सके।
मामला संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम आसिफ उर्फ लोहारू पुत्र इंसाद निवासी सददीक नगर खतौली तथा अजीम पुत्र महरउद्दीन उर्फ कल्लू निवासी शराफत कॉलोनी खतौली बताएं। पुलिस ने जब दोनों के साथ सख्ती बरतते हुए पूछताछ की तो उन्होंने सारा मामला उजागर कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास मौजूद बाइक चोरी की है। पुलिस में बाद में दोनों की निशानदेही पर दो हीरो स्प्लेंडर, दो स्प्लेंडर प्लस, एक सुपर स्प्लेंडर बाइक, बजाज सीबीजेड बाइक बरामद की। पुलिस ने चोरों के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया है कि वह कस्बे और अन्य स्थानों से बाइक चोरी करने के बाद उसे अपने घर के भीतर ले जाकर खड़ी कर देते थे। कुछ दिन बाद जब मामला ठंडा हो जाता था तो चोरी की गई बाइक को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था।