25 लाख के नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में देवरिया पुलिस और एवं एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में 225 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कोतवाली व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा एक बोलेरो वाहन से 25 लाख रूपए कीमत की 225 कि०ग्रा० अवैध गांजा बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/xQSQTnlpCe
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) January 31, 2021
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम एक सूचना के आधार पर नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो(एनसीबी) लखनऊ यूनिट टीम के अधिकारी रवि प्रकाश यादव और देवरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट चौराहे के पास एक वाहन से 22 पैकेट में 225 किलो गांजा बरामद कर तस्कर गिरोह के दो सदस्यों धर्मेंन्द्र तिवारी और रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र तिवारी अरूणांचल प्रदेश के नह र लगुना स्टेशन के पास एक मंदिर में पूजा पाठ का काम करता था।पुलिस ने आज गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दी है।बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है।