चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश समेत दो गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश समेत दो गिरफ्तार

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही थाना पिलखुवा पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे बदमाशों का जब पुलिस ने सामना किया तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


सोमवार को जनपद हापुड़ की थाना पिलखुवा पुलिस इलाके में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान इको कार में सवार होकर आ रहे बदमाशों को जब जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस दल के ऊपर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए जब बदमाशों की घेराबंदी कर ली तो बदमाश कार से उतरकर जंगल के रास्ते फरार होने की फिराक में लग गए। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई।


पुलिस की गोली की चपेट में आकर नवीन उर्फ नवीना पुत्र कन्हैयालाल नामक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके साथी अमन पुत्र राधे किशन को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा मय खोखा एवं जिंदा कारतूस तथा चोरी की गई बिना नंबर की ईको कार बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों का आपराधिक लेखा-जोखा तलाशने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top