पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर समेत दो गिरफ्तार-पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर समेत दो गिरफ्तार-पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

गाजियाबाद। चेकिंग अभियान चला रही पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 2 लाख रुपए के इनामी रहे आशु उर्फ प्रवीण गैंग के दीपक एवं राहुल काला गिरोह के शार्प शूटर गैंगस्टर मोनू घायल हो गये है। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर पुलिस का भी एक सिपाही घायल हुआ है। घायल हुए दोनों बदमाशों के साथ सिपाही को भी इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की है।

मंगलवार को गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया। लेकिन उन्होंने बाइक रोकने के बजाय गुल्लू शाह पीर से खुर्रमपुर जाने वाले रोड की तरफ भागने लगे। लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से उन्हें वहां भी घेर लिया। जब उन्होंने अपने आपको घिरते हुए देखा तो बाइक पर सवार मोनू पुत्र सतेन्द्र निवासी बन्दीपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद एवं दीपक पुत्र धर्मपाल निवासी करणपुर जट थाना धौलाना जिला हापुड ने भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग की।

उधर पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई और दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों ही अपराधियों को गोली लगी। उधर पवन नाम का पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया।इस दौरान दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जब जांच की गई तो पता चला कि दोनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। अभी इनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top