पलक झपकते ही बाइक चुराने वाले दो गिरफ्तार- बाइक एवं असलहा बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन आधा दर्जन बाइक, असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद में वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में एक मई को थाना को0देहात पुलिस ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में उ०नि०मेहर सिंह, उ०नि0 विनीत मलिक, का0 अनुज आर्य, का0 सचिन, का0 कपिल राणा, का0 रोहित, का0 हरिओम द्वारा ग्राम मंसापुर जाने वाले रास्ते नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर 02 शातिर वाहन चोरों साबिर पुत्र रईस निवासी खाताखेडी थाना मण्डी जिला सहारनपुर तथा नबाब उर्फ काला पुत्र जहूर निवासी नूरबस्ती, थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर को एक चोरी की मोटरसाईकिल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है, सहित एक तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज समेत गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, इनकी निशादेही पर 05 अदद मो0सा0 जो इनके द्वारा विभिन्न स्थानो से चुराई गयी है बरामद हुई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर 1.मु0अ0स0- 252/2022 धारा-414/465 भादवि बनाम साबिर व नबाब उर्फ काला व 2.मु0अ0सं0 253/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम साबिर व 3.मु0अ0स0 254/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम नबाब उर्फ काला उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।