फर्जी प्रश्न पत्र बेचकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

फर्जी प्रश्न पत्र बेचकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में परीक्षार्थीयों को फर्जी प्रश्नपत्र बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 01 डायरी,02 मोबाईल फोन व 01 गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परीक्षार्थीयों को फर्जी प्रश्नपत्र बेचकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले दो आरोपियों को काली नदी के पुल शामली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कब्जे से 01 डायरी,02 मोबाईल फोन व 01 गाड़ी फोर्ड फिगो डीएल 12 सीबी 3836 बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम सुनील कुमार पुत्र बलवीर निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत और अंकित पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत बताया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का 01 संगठित गिरोह है तथा शातिर किस्म के अपराधी हैं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका संगठित गिरोह है तथा वे उत्तर प्रदेश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कूट रचित फर्जी प्रश्न-पत्र तैयार करते हैं तथा परीक्षार्थीयों को झांसे में लेकर उन्हे परीक्षा का प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर बड़ी मात्रा में अवैध धन की वसूली कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के कूट रचित फर्जी प्रश्न-पत्र तैयार कर अभ्यर्थीयों को झांसा दे कर उनसे अवैध धन वसूली करने की फिराक मे थे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चैहान, धर्मेन्द्र श्योराण, हैड कांस्टेबल अजय कुमार, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, कांस्टेबल गवेन्द्र सिंह, इस्फाक, सचिन तेवतिया, जितेन्द्र शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top