दो आरोपी अरेस्ट- भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल बरामद
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान के निर्देशन में थाना किला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी ने दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में पैट्रोल और डीजल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना किला पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध डीजल व पैट्रोल का भंडारण करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 29 ड्रम जिसमें 5800 लीटर डीजल, 28 ड्रग जिसमें 5600 लीटर पैट्रोल, मापने व टैंकर से तेल निकालने के उपकरण, एक ईको गाड़ी संख्या यूपी 24 ए.क्यू 9051 बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रईस अहमद पुत्र नत्थू निवाीसग्राम सुसईया थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, अनीस अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम सुसईया थाना वजीरगंज जनपद बदायूं बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना किला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विकास यादव, अजय कुमार, सनी अजय सिंह, कांस्टेबल पप्पन कुमार, सूर्य प्रताप, सचिन कुमार, गौरव कुमार शामिल रहे।