तुगलकी फरमान-प्रेमी प्रेमिका को मुंह काला कर गांव में घुमाया
गोरखपुर। पुलिस की सक्रियता के बावजूद लोग तुगलकी फरमान जारी करते हुए प्रेमी प्रेमिका को हास्य परिहास का विषय बना रहे हैं। युवक-युवती के प्रेमी प्रेमिका होने का पता चलते ही गांव वालों ने एक युवक और युवती को मुंह काला करके जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। मामले का खुलासा होते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 13 लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बुधवार को जनपद गोरखपुर से सटे बस्ती जनपद में एक युवक और युवती को मुंह काला करके उनके गले में जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया है कि थाना गौर क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग होने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने उनका मुंह कालाकर गले में जूते चप्पल की माला पहनाकर उन्हें गांव में घुमाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़के के मां की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब युवक युवती को मुंह काला करके और जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव भर में घुमाने वाले आरोपियों के घर दबिश दी तो वह गांव से फरार हुए मिले। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। मामला आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।