अस्पताल में पहुंचा ट्रक-ऑक्सीजन सिलेंडर लूट ले गए उपद्रवी

अस्पताल में पहुंचा ट्रक-ऑक्सीजन सिलेंडर लूट ले गए उपद्रवी

दमोह। अस्पताल में पहुंचे ट्रक से उपद्रवी ऑक्सीजन सिलेंडर लूट कर भाग गए। घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

दरअसल बुधवार को जिला अस्पताल में एक ट्रक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर लेकर आया था। जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति आवश्यकता के हिसाब से पूरी थी। फिर भी आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगाए गए थे। जैसे ही सिलेंडरों से भरा ट्रक अस्पताल में पहुंचा तो भीतर घुसते ही कुछ लोगों की भीड़ ट्रक पर बुरी तरह से टूट पड़ी और उसमें भरे ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भाग खड़े हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने के लिए मिल रही है। मंगलवार को राज्य में 12000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 435704 हो गया है। प्रदेश में अब तक 4713 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट मैं आकर मौत हो गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top