40 लाख की शराब से भरा ट्रक बरामद- दो तस्कर गिरफ्तार

40 लाख की शराब से भरा ट्रक बरामद- दो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 में शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक बड़ा गडवर्क करते हुए तकरीबन 40 लाख रुपए की ट्रक में लादकर बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को जप्त किया है। गिरफ्तार किए गए दो शराब तस्करों के पास से एक कार भी बरामद की गई है।

रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में अफसरों ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज बुढ़ाना पुलिस ने दौराने चौकिंग 02 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर मनी राणा पुत्र जगतराम निवासी तुगालागेट मन्दिर वाली गली थाना सदर जनपद अमृतसर, पंजाब तथा गुरआशिष पुत्र पवन कुमार निवासी 8/6 स्काई नेट टावर्स पटियाला रोड जिकरपुर थाना जिकरपुर मोहाली, पंजाब को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

दोनों शराब तस्करों के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 40 लाख रूपये कीमत की 535 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट व 01 कार को बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा दबोचा गए दोनों शराब तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में शराब की डिमाण्ड बढ जाती है। जिस कारण हम लोग पंजाब राज्य से ट्रक में अवैध शराब भरकर उसे प्लाई के नीचे छिपा कर पंजाब से हरियाणा और उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार राज्य लेकर जा रहे थे।

तस्करों ने बताया है कि पुलिस से बचने के लिए हम लोग ट्रक के ऊपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थें। जिसमे मनी राणा का कार्य शराब को ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाने का है तथा गुरआशिष का कार्य बिहार में बिक्री कराने का है।

शराब तस्करों ने बताया है कि दारू तस्करी के इस कार्य में हमारे साथी रोहित खुराना पुत्र सेवाराम निवासी स्टेट कालोनी थाना सदर, अमृतसर. पंजाब, सोनू पुत्र नामालूम निवासी तरनतारण तथा राजेश पुत्र नामालूम निवासी भिवानी हरियाणा भी शामिल है, जो हमें अमृतसर से शराब भरकर देते है जिसें हम बिहार पहुंचाने का कार्य करते है। जिसको पहुचानें के लिए हमे पैसें दिए जाते है।

दोनों तस्करों ने बताया है कि आज भी हम ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसमें अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ तकरीबन 40 लख रुपए कीमत की शराब बरामद करने वाली बुढाना पुलिस की टीम में शामिल प्र0नि0 आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, प्र0नि0 महेश नन्दन लाल आबकारी, मुजफ्फरनगर मय टीम, प्र0नि0 राजीव कुमार सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर मय टीम, उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, है0 का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, का0 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, का0 नकुल सागवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, का0 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, का0 अंकुर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर की पीठ थपथपाते हुए पुलिस अफसरों ने पूरी टीम की हौसला अफजाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top