खुले में शराब पीने वालों की आफत- इस जिले में 786 के खिलाफ हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर। पुलिस कमिश्नर ने बीती रात खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर 786 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को निर्देशित किया था कि ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के इस आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के तीन जोन में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
पुलिस का यह अभियान इतना सख्त था कि एक ही रात में 786 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीते हुए पाया गया। पुलिस ने इन सबको गिरफ्तार कर धारा 292 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई कर दी है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की इस कार्रवाई से खुले में शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया है।