ट्रोले और टेंपो की टक्कर- बाप बेटे की मौत

ट्रोले और टेंपो की टक्कर- बाप बेटे की मौत

अलवर । राजस्थान में अलवर के नौगांवा पुलिस थाना अंतर्गत आज ट्रोले और टेंपो की टक्कर में टेंपो में सवार बाप- बेटे की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक पिता के शव को नौगांवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है जबकि बेटे का शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया हैं।

जानकारी के अनुसार आज शाम करीब सात बजे रामगढ़ से हरियाणा की ओर जा रहे रोडियो से भरे ट्रोले ने नोगावा के समीप रामगढ़ की ओर जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो पूरी तरह चकनाचूर हो गया । टेंपो में गुड़गांव निवासी 44 वर्षीय पवन एवं 20 वर्षीय उसका बेटा राहुल सवार था। पवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर अवस्था में राहुल को नौगांव पुलिस द्वारा सरकारी एंबुलेंस से अलवर भेजा गया जहां राहुल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पवन का शव नौगांव के अस्पताल में रखवाया है जबकि राहुल का शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इन दोनों की पहचान इनके पास मिले आधार कार्ड से हुई है ।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top