दर्दनाक हादसा-मजदूरों से भरा ट्रक पलटा-12 लोगों की मौत-मचा कोहराम

मुंबई। समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम करने के लिए जा रहे मजदूरों से भरा ट्रक रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर 12 मजदूरों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। ट्रक के नीचे से निकाले गये घायल मजदूरो को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
शुक्रवार को राज्य में चल रही समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम करने के लिए आसपास के मजदूर एक वाहन में सवार होकर परियोजना स्थल पर जा रहे थे। तेज गति के साथ सड़क पर परियोजना स्थल की तरफ फर्राटा भर रहे ट्रक का चालक अचानक से अपना संतुलन खो बैठा। जिससे अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है। मौके पर मची मजदूरों की चीख पुकार को सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की सहायता से निकाले गए मजदूरों को इलाज के लिए घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है इस हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि चालक की लापरवाही से दोपहर के समय यह हादसा हुआ है। मौके पर बचाव और राहत कार्य अभी तक लगातार जारी हैं।