आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी- देखें किसे कहाँ मिली पोस्टिंग

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर शशींद्र चौहान को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है। पीटीएस रीवा पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा को भी पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में बुलाया गया है।
ग्वालियर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका को भोपाल के नगरीय पुलिस जोन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन 3 और 4 में पदस्थ किया गया है। बरगी नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर के रूप में भेजा गया है। नगरीय पुलिस भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त अभिनय विश्वकर्मा को इंदौर जिला नगरीय पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 बनाया गया है।
ग्वालियर जिले के मुरार नगर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना को ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना को उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।
वार्ता