पुलिस अफसरों के तबादले- 5 इंस्पेक्टर व तीन दरोगा इधर से उधर

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टरों एवं दरोगाओं का तबादला करते हुए नियुक्ति पाए पुलिस अफसरों को तुरंत अपना चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं। कप्तान की ओर से 5 इंस्पेक्टरों एवं तीन दरोगाओ के ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के दृष्टिगत कई पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। शनिवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 5 इंस्पेक्टरों एवं तीन दरोगा को ट्रांसफर कर एसपी द्वारा उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक थाना देहात के प्रभारी रहे दरोगा निशांत राठी को अब यहां से हटाकर मंडी धनौरा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर को देहात थाने की कमान सौंपी गई है। एसपी ने तबादला पाए सभी पुलिस अफसरों को तुरंत अपना नया चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर रणवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सैद नगली से हटाकर अब उन्हें साइबर क्राइम सेल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
थाना मंडी धनौरा के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार को तबादला कर यूपी 112 प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को प्रभारी 112 से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना अमरोहा देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक ओमवीर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना मंडी धनौरा के पद से स्थानांतरित कर अतिरिक्त निरीक्षक थाना आदमपुर में तैनात किया है।
निरीक्षक अभितेंद्र सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सैद नगली से तबादला कर अतिरिक्त निरीक्षक थाना अमरोहा देहात के पद पर भेजा गया है। दरोगा निशांत राठी को अमरोहा देहात के थाना अध्यक्ष पद से हटाकर मंडी धनोरा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को एसओजी प्रभारी के स्थान पर थाना अध्यक्ष सैद नगली बनाया गया है। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार का यातायात प्रभारी पद से तबादला कर उन्हें थाना मंडी धनौरा पर भेजा गया है।