चली कमांडर की तबादला एक्सप्रेस-बदल दिए 37 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। एक ही झटके में तकरीबन तीन दर्जन पुलिसकर्मियों के तबादले से अन्य पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। जनपद की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत 37 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची में अनावरण एवं विवेचना शाखा में तैनात निरीक्षक समेत कई दरोगा एवं सिपाही शामिल हैं। तबादला किए गए कुछ सिपाही लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात थे।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अनावरण एवं विवेचना शाखा में तैनात निरीक्षक श्याम नारायण सिंह को अब स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया। स्वाट टीम प्रभारी रहे प्रदीप कुमार को अब साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लाल कुआं चौकी के इंचार्ज रहे वीर बहादुर को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है और उन्हें सर्विलांस सेल के प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी द्वारा जारी तबादला सूची इस प्रकार है।