शिवपाल की चरण वंदना करने वाले सीओ का ट्रांसफर
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगर क्षेत्राधिकारी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की चरण वंदन का गंभीर खमियाजा भुगतना पड़ा जब उन्हे पुलिस आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शहर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के आचरण को पुलिस आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए उनको कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का रायबरेली आगमन हुआ था तब सीओ सिटी ने पुलिस आचरण नियमावली के प्राविधानों के विपरीत जा कर गाड़ी से उतर रहे प्रसपा अध्यक्ष का चरण वंदन कर लिया। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो वायरल भी हो गया। एक तो नियमावली के विरुद्ध आचरण और विभाग की हो रही किरकिरी के कारण पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से एक विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि सीओ सिटी को पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है तथा इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का उन्हें संज्ञान है और वह पूरी निष्पक्षता से सम्बंधित जांच करेंगे।
वार्ता