3 IPS अफसरों के ट्रांसफर संजीव बने SSP लखीमपुर
लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को सुधारने में लगी सरकार ने हाल ही में बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। शुक्रवार की तड़के एक बार फिर से प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। स्थानांतरण पाने वालों की सूची में लखीमपुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें फिलहाल प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
शुक्रवार को शासन की ओर से 3 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के 41 दिन बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढूल को वहां से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस अफसर संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का नया कप्तान बनाया गया है। जबकि आईपीएस अधिकारी अमित कुमार आनंद को मुरादाबाद से लखनऊ कमिश्नरेट में लाया गया है।
शासन की ओर से किए गए इन तबादलों के माध्यम से अधिकारियों को संदेश दिया गया है कि जिन जनपदों में भी हिंसा होगी और सरकार विरोधी तत्व सक्रिय होंगे या घटनाओं की वजह से सरकार को भारी बदनामी का सामना करना पड़ेगा, वहां के पुलिस अधिकारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की ओर से आज की गई यह कार्यवाही आने वाले दिनों में कई अन्य जिलों में भी देखी जा सकती है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय कि लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुई हिंसा के बाद जिलाधिकारी को पहले ही हटाया जा चुका है।