फिर चली तबादला एक्सप्रेस- IAS अफसरों के ट्रांसफर
लखनऊ। शासन ने अपनी तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में 8 आईएएस अफसरों के शासन की ओर तबादले करते हुए उनकी विधिवत लिस्ट भी जारी कर दी है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था में फेर बदल किया गया है। सरकार ने 8 आईएएस अफसरों के दायित्व में बदलाव कर दिया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक IAS मोनिका एस गर्ग को अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त का चार्ज दिया गया है। IAS एम देवराज की नियुक्ति प्रमुख सचिव प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा के स्थान पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में की गई है। IAS वीणा कुमारी मीना से महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग का दायित्व वापस लेते हुए IAS लीना जौहरी प्रमुख सचिव को दिया गया है। उनके पास पहले से मौजूद विभाग यथावत बने रहेंगे।
IAS रविंद्र को प्रमुख सचिव पशुधन से अब प्रमुख सचिव कृषि नियुक्त किया गया है। IAS के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ-साथ अब पशुधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण तथा एमएसएमई के साथ प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।