अग्निपथ के विरोध में फूंकी ट्रेन, उपद्रवियों पर बरसे पुलिस के डंडे
बलिया। सेना की भर्ती के लिए केंद्र की ओर से लाई गईअग्निपथ स्कीम के विरोध में सड़क पर बवाल मचाने के लिए उतरे युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने जब उपद्रवियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बवालियो द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया गया। रास्ते में खडी स्कूल की खड़ी बसों में भी तोड़फोड़ करते हुए युवा रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गए और वहां पर मेमो एवं पैसेंजर ट्रेन पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया। वाशिंग पिट में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगाते हुए उसे जला दिया गया है।
शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध में इकट्ठा हुए युवा बलिया के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर दो रेलगाड़ियों के भीतर घुसकर तोड़फोड़ की है। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा जब हुडदंगियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। सवेरे ही तकरीबन 5.00 बजे अपने घरों से निकलकर सड़क पर पहुंचे युवक वीर लोरिक स्टेडियम में इकट्ठा होने के बाद रास्ते में खडी स्कूलों की बसों में तोड़फोड़ करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर मेमो एवं पैसेंजर ट्रेन पर पथराव करते हुए उन्हें तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पथराव के तकरीबन 1 घंटे बाद उपद्रवी यार्ड के भीतर पहुंच गए, जहां वाशिंग पिट में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया। जिससे बोगी जलकर राख हो गई है।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए जब लाठियां फटकार ने शुरू की तो हंगामा काट रहे युवाओं में बुरी तरह से भगदड़ मच गई और वह पुलिस के सामने से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने किसी तरह भागदौड करते हुए तकरीबन 50 युवाओं को हिरासत में लेकर अपनी कस्टडी में बिठा लिया। कोतवाली ले जाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार एवं क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी हिरासत में लिए गए युवाओं को बस के बीच में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अधिकांश युवा गाड़ी से पूछ कर स्टेडियम का दरवाजा फांद कर फरार हो गए।