ट्रिपल राईडिंग से रोकने पर ट्रैफिक कर्मी को 500 मीटर तक घसीटा
मुजफ्फरनगर। शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर चेकिंग के दौरान ट्रिपिंल राईडिंग रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक कर्मी को बाइक सवार युवकों ने तकरीबन 500 मीटर तक घसीटा। इस दौरान पुलिसकर्मी के दोनों घुटनों और छाती पर चोट आ गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर बाइक सवार युवकों को द्वारा अंजाम दी गई दुस्साहस भरी घटना में चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी द्वारा जब ट्रिपलिंग राईडिंग करने की कोशिश कर रहे युवकों को रोका गया तो वह ट्रैफिक कर्मी को तकरीबन 500 मीटर दूर तक घसीट कर अपने साथ ले गए।
बाइक को रोकने की बजाय युवकों ने उसकी स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मी को अपने साथ घसीटते हुए ले गए, जिससे पुलिसकर्मी के दोनों घुटनों एवं छाती पर गंभीर चोट आ गई है।
शिव चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा अब आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए बाइक एवं अन्य गाड़ियों को मनमाने तरीके से हाईवे एवं अन्य सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है।
क्षमता से अधिक लेकर माल लेकर गाड़ियां इधर से उधर फर्राटा भर रही है। रॉन्ग साइड से चलने के मामले हाईवे तथा अन्य सड़कों पर खुलेआम अंजाम दिए जा रहे हैं। यमदूत के रूप में ट्रैक्टर ट्रॉले खोई एवं गन्नों को भारी मात्रा में लादकर पूरी सड़क को घेरकर चल रहे हैं।