हिंसा से कारोबारियों में डर- मुख्य बाजार बंद- सड़कों पर पसरा सन्नाटा

हिंसा से कारोबारियों में डर- मुख्य बाजार बंद- सड़कों पर पसरा सन्नाटा

संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में चार लोगों की जान जाने के बाद कारोबारियों में हिंसा की इस कदर दहशत उत्पन्न हो गई है कि वह अपनी दुकान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सके हैं। मुख्य बाजार बंद रहने के साथ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

सोमवार को बीते दिन शहर में हुई हिंसा के बाद मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। हिंसा से दहशत में आए कारोबारी आज अपनी दुकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सके हैं, जिसके चलते शहर का मुख्य बाजार बंद है और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

उधर खुफिया विभाग की टीम को इनपुट जुटाने के लिए एक्टिव किया गया है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की शहर में तैनाती की गई है। मुखबिरों के सहारे पुलिस तमाम सूचना में इकट्ठा कर रही है।

संभल में हुई हिंसा के बाद सोमवार को जिले का मुख्य बाजार बंद है, जबकि अन्य बाजारों में भी केवल इक्का दुक्का दुकानें ही खुली हुई है। हिंसा वाले इलाके में और भी विकट हालात है। वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

हालांकि एसडीएम और सीओ ने कारोबारियों के साथ बैठक करते हुए बाजार खोलने की अपील की है। लेकिन कारोबारी अभी अपनी दुकानें खोलने के प्रति उत्सुकता नहीं दिखा पा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top