पुल से गिरी ट्रैक्टर ट्राली, 11 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा लोग हुए घायल
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 24 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि ग्राम सनाेरा के लोग भागवत कथा के लिए गर्रा नदी से जल भरने जा रहे थे कि बिरसिंहपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती नीचे जा गिरी। इस हादसे में अब तक 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल हुए है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा जिसमे चार की हालत गंभीर बनी है। जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि निगोही तिलहर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल ओवर टेक करने के कारण पुल से नीचे गिर गई जिसमे सात बच्चो समेत कुल 11 लोगो की मौत हुई है। 24 लोग घायल हुए है जिसमे चार बच्चे है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रभ् सिंह ने बताया कथा वाचक के कहने से सभी लोग जल लेने आए थे।
मरने वालों में लक्ष्य (7),रालू (10),गोलू (10),कल्लू (15),काजल देवी (15),अंशिका (18),रूपवती (60) , शिवानी (20), अभिनव (18) ,साजन तिवारी (16) और पुष्पा देवी (50) शामिल हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपए धन राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए प्रदान की जाएगी।सभी का इलाज मुक्त किया जाएगा। हादसे की जांच के आदेश दिए है।
सूत्रों के अनुसार तिलहर थाना क्षेत्र के सुनोरा अजमतपुर में प्रतिवर्ष राजकुमार पंडित के पुत्र भागवत कथा का आयोजन करते हैं। इस साल भी भागवत कथा बैठने को थी जिसके लिये गांव वाले ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर गर्रा नदी का जल भरने जा रहे थे। ट्राली में काफी संख्या में बच्चे और महिलायें थी। ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर सौरभ सिंह ने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिये अपने ट्रैक्टर की रफ्तार बढा दी। वह ओवर टेक कर आगे भी निकल गया मगर ट्रैक्टर की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर सका। इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर कूद कर मौके से भाग गया और तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रैक्टर-ट्राली समेत पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 15-20 फिट नीचे रेत में गिर गया। हादसे के बाद राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी हताहतों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।