टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में शाहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने टॉप-टेन हिस्ट्रीशीटर को दबोचने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

बृहस्पितवार को शाहपुर पुलस ने ग्राम किनोनी गेट से एक टॉप-टेन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम सोबान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी शाहपुर थाने टॉप-टेन हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top