मामूली सी बात पर ले ली दोस्त की जान, शव को जलाया
मेरठ। पुलिस ने 16 वर्षीय युवक की हत्या का मात्र 4 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। दोस्तों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हत्या के बाद शव को जला दिया था।
मेरठ कोतवाली पुलिस ने आज वेदवाड़ा स्थित एक प्लाॅट से लगभग 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया था। उसके सिर पर चोट के निशान थे तथा वह अधजली अवस्था में था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया था, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो दो युवकों पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि मृतक का नाम अशरफ था, जो लिसाढ़ी गेट का निवासी था।
आरोपियों ने बताया कि वे तीनों सलूचन का नशा करते थे। विगत दिवस की रात्रि लगभग 1 बजे अशरफ व शांतनु के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद वे अशरफ को प्लाॅट में ले गये और उसके सिर पर भारी पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव पर सलूचन डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी बिलाल पुत्र अदनान हैदर व शांतनु पुत्र राजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग