मां से बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी 5 साल के मासूम की हत्या

मां से बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी 5 साल के मासूम की हत्या

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर थाना ककरौली क्षेत्र में अंजाम दी गई 5 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या के मामले का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल के रूप में इस्तेमाल की गई रस्सी, मृतक की चप्पल और टोपा आदि बरामद किया है। आरोप है मृतक की मां द्वारा कई मर्तबा की गई बेइज्जती का बदला लेने के लिए 5 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या की गई थी।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है 11 नवंबर को ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा का रहने वाला अर्सलान पुत्र शहजाद घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। पीड़ित पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई थी। 13 नवंबर को घर के बाहर से गायब हुए अर्सलान का शव गांव तेवड़ा के तालाब के पास से बरामद हुआ था। घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई थी।

थाना अध्यक्ष सुनील कसाना की अगवाई में गठित की गई टीम में शामिल उपनिरीक्षक नीरज यादव, उप निरीक्षक मशकूर अली, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विजय मावी, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल मोनपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन कुंतल और महिला कांस्टेबल प्रीति जादौन ने मृतक बालक के घर के सामने रहने वाली महिला आसिफा पत्नी गयूर को सुरागरसी करते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

आरंभिक पूछताछ में आसिफा पुलिस को इधर-उधर की बात कर गुमराह करने की कोशिश करती रही। लेकिन कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर आसिफ़ ने बताया कि मेरा और मेरी पड़ोसन दानिस्ता का घर आमने-सामने है। दानिस्ता पिछले डेढ़ साल से मेरे साथ मन-मुटाव रख रही थी। जब भी वह कभी उसके घर चली जाती थी तो वह हमेशा उसकी बेइज्जती करती थी और उसके बच्चों को भी अपने बच्चों के साथ खेलने नहीं देती थी।

आसिफ़ा का आरोप है कि कुछ दिन पहले जब वह दानिस्ता के घर गई थी तो उसने आसिफ़ा को धक्के मार कर अपने घर से बाहर निकाल दिया था। उसी दिन उसने दानिस्ता से बदला लेने का मन बना लिया था। 11 नवंबर को अर्सलान जैसे ही घर से बाहर खेलने के लिए निकला और जिस समय वह मेरे घर के पास आया तो मैंने मौका देखकर उसका हाथ पकड़ लिया और अपने घर के भीतर ले गई। रात में मौका देखकर आसिफ़ा ने अर्सलान को दूसरे कमरे में ले जाकर रस्सी से गला घोट कर उसे मौत की नींद सुला दिया और उसकी लाश दो कट्टों में भरकर तालाब के किनारे फेंक आई थी। पुलिस ने आसिफा की निशान देही पर अर्सलान के कत्ल में इस्तेमाल की गई रस्सी, घटना में प्रयुक्त दो कट्टे, मृतक बालक की चप्पल और टोपा भी बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top