हनक दिखाने को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाली थी फोटो- अब देख रहा..
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए उसके ऊपर उलजुलूल सामग्री डालकर पब्लिक में दहशत फैला रहे लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रामराज पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले शोएब को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर एवं थाना अध्यक्ष रामराज दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहित कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षण ललित कुमार, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, कांस्टेबल सोमवीर सिंह ने हासमपुर रोड पर निर्माणाधीन मेरठ- पौड़ी हाईवे के पास से थाना रामराज के गांव हासिमपुर के रहने वाले शोएब पुत्र एहसान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है।
शोएब की गिरफ्तारी की बाबत थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया है कि थाना रामराज क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा 30 जून को सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ अपना फोटो वायरल किया गया था।
वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस घटना की बाबत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हासमपुर रोड पर निर्माणाधीन मेरठ- पौडी हाईवे के पास में गिरफ्तार कर लिया गया है।