नशे के शौक को पूरा करने के लिए डाला था डाका-चार गिरफ्तार
मेरठ। नशे के शौक को पूरा करने के लिए चार युवकों ने बदमाश बनकर फाइनेंस कंपनी के मालिक और महिला कर्मी को बंधक बनाते हुए कंपनी के भीतर डाका डाला था। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए फाइनेंस कंपनी में पड़े डाके का खुलासा कर दिया है। पहले यह मामला लूट में दर्ज किया गया था जिसे अब डकैती में तमीम कर दे तरमीम कर दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से फाइनेंस कंपनी से लूटी गई नकदी और हथियार भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
महानगर के मेडिकल थाने में गर्वित फाइनेंस कंपनी के मालिक संजीव गोयल की तहरीर पर पुलिस द्वारा लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। फाइनेंस कंपनी के मालिक संजीव गोयल और महिला कर्मी को बंधक बनाकर डाका डालने के बाद फरार हुए बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जांच के बाद मामले को डकैती में दर्ज किया गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि पुलिस ने इस मामले में ग्राम नरहेडा निवासी विकास एवं प्रदीप तथा लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर निवासी मनीष एवं लोनी गाजियाबाद के अशोक विहार निवासी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया है कि इस मामले का मास्टर माईंड एक आरोपी नरहेडा निवासी अमित अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। वह मोबाइल फाइनेंस कराने के बहाने संजीव गोयल के दफ्तर में गया था और वहां उसने रेकी की थी। अमित ने अपने साथी विकास, प्रदीप मनीष और गुलफाम के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया है कि घटना के दौरान अमित फाइनेंस कंपनी के बाहर बाइक लेकर खड़ा हुआ था।
जबकि चारों बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के भीतर जाकर वारदात को अंजाम दिया। डाका डालने के बाद पांचों बदमाश खरखौदा के नरहेड़ा गांव के कब्रिस्तान में पहुंचे और यहां लूट के माल का बंटवारा करने के बाद सभी चंडीगढ़ फरार हो गए। बाद में वहां से होते हुए गाजियाबाद आए और पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मनीष निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर गाजियाबाद एवं गुलफाम निवासी अशोक विहार कॉलोनी गाजियाबाद पहले भी लूटपाट और चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। फिलहाल मनीष और गुलफाम जमानत पर बाहर आए हुए हैं। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार कारतूस, घटना में प्रयुक्त की गई बाइक, एक अंगूठी, 17 हजार 500 रुपए की नकदी, 6 मोबाइल तथा एक हेलमेट बरामद किया गया है।