पुलिस की गतिविधियां मोबाइल में कैद करने को चोरी छिपे पहुंचा थाने और फिर

पुलिस की गतिविधियां मोबाइल में कैद करने को चोरी छिपे पहुंचा थाने और फिर

मेरठ। थाने के भीतर होने वाली गतिविधियों को अपने मोबाइल में कैद करने को एक युवक थाने के भीतर गोपनीय कार्यालय और शस्त्रागार तक पहुंच गया। नजर पड़ते ही पुलिस ने चोरी-छिपे वीडियो बना रहे युवक को दबोच लिया। जांच किए जाने पर उसके मोबाइल में दो वीडियो कैद हुई मिली है, जिनके जरिए वह पुलिस को ही ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूलने का इरादा बनाए हुए था।

महानगर की लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने जावेद नामक एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो चोरी छिपे थाने में घुसकर पुलिस के गोपनीय कार्यालय और शस्त्रागार आदि महत्वपूर्ण स्थानों की वीडियो बना रहा था।

रविवार को सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया है कि अनधिकृत रूप से लिसाड़ी गेट थाना परिसर में चोरी-छिपे वीडियो बना रहे एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना लिसाड़ी गेट श्याम नगर का रहने वाला जावेद इससे पहले एक पुलिस चौकी पर भी वीडियो बनाने ही पहुंचा था, लेकिन वहां पर सिपाही और दरोगा की मौजूदगी की वजह से वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सका था।

युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह वीडियो बनाकर पुलिस को ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसे वसूलने का इरादा बनाए हुए था। सीओ ने बताया है कि दबोचे गए युवक के मोबाइल से थाने के माल खाने की वीडियो बरामद हुई है, जहां पर पुलिस के शस्त्र आदि रखे रहते हैं। अब पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अनाधिकृत तरीके से वीडियो बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top