हीरो बनने को गाड़ी पर बैठकर तमंचा लहराने वाले युवकों ने अब देखी हवालात

हीरो बनने को गाड़ी पर बैठकर तमंचा लहराने वाले युवकों ने अब देखी हवालात

मथुरा। रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाते हुए लाइक के लिए गाड़ी पर बैठकर तमंचा लहराने वाले युवकों की पुलिस ने खबर लेते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वह गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है जिसके ऊपर बैठकर युवकों द्वारा तमंचे लहराए गए थे। पुलिस की हवालात देखते ही चारों युवक के सिर चढा हीरो बनने का भूत गायब हो गया।

दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। 47 सेकंड के इस वीडियो में चार युवक एक गाड़ी पर बैठकर अपने हाथ में तमंचे लहरा रहे थे। इस दौरान मेल रहने दे गाना वातावरण में गूंज रहा था। गाड़ी की खिड़कियो के शीशे खुले हुए हैं और हाथ में तमंचा थामें युवक टशन भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

गाड़ी मथुरा की सड़कों पर फर्राटा भरती हुई घूम रही है। वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गाड़ी पर बैठकर तमंचा लहराने वाले हर्ष गोस्वामी उर्फ सूरज पुत्र सत्यानंद गिरी, दीपेश सिंह पुत्र महेश चंद निवासी 92 नई बस्ती विकास नगर हाईवे, हेमंत गोला पुत्र चंद्रवीर निवासी एवन होटल वाली गली जन्मभूमि लिंक रोड और सचिन कुमार पुत्र सोनपाल निवासी रामनगर कृष्णा नगर मथुरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top