बेइज्जती का बदला लेने के लिए हुई थी दूधाहेड़ी में हत्या- दामाद ने..
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाखेड़ी में सोते समय की गई ग्रामीण की हत्या उसके ही दामाद ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने साथी की मदद से की थी। पुलिस ने हत्यारोपी दामाद एवं उसके साथी को दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर हत्या के इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और उस बेसबॉल बैट को भी बरामद कर लिया है जिससे पीट-पीटकर ग्रामीण को मारकर ठिकाने लगाया गया था।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाखेड़ी में 24 जुलाई को हुई ग्रामीण पंकज की हत्या उसी के दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। एसपी सिटी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर एवं मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी की अगुवाई में पुलिस द्वारा किए गए इस घटना के खुलासे में उस बेसबॉल बैट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिससे पीट-पीटकर पंकज की हत्या की गई थी। हत्या की वारदात के दिन इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
घटनाक्रम के मुताबिक मृतक पंकज राठी के बेटे अमन राठी ने 25 जुलाई को तहरीर देकर मंसूरपुर पुलिस को बताया था कि उसके पिता पंकज 24 जुलाई को अपने घर के भीतर सोए हुए थे। अगले दिन की सवेरे उनका लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था। इस संबंध में मंसूरपुर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई थी। पुलिस ने आज मामले का अनावरण करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ओर से की गई पूछताछ में पता चला है कि मृतक पंकज की बेटी प्रिया की शादी हत्यारोपी अंकुर कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेड़ा के साथ हुई थी। प्रिया द्वारा अपने पति अंकुर की एक शिकायत जब अपने पिता से की गई थी तो पंकज ने अपने परिवार के साथ अंकुर को खरी-खोटी सुनाते हुए उसके घर वालों के साथ कहासुनी कर उनके साथ हाथापाई कर दी थी।
ससुर द्वारा अपने मां-बाप के साथ की गई इस कहासुनी और मारपीट से अंकुर को अपनी बेइज्जती महसूस हुई। इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथी हिमांशु पुत्र नेपाल सिंह ग्राम बहादुरपुर के साथ मिलकर योजना बनाई और 24 जुलाई की रात पंकज के गांव में पहुंचकर चारपाई पर सोते समय उसकी बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने हत्या की इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक महेंद्र कुमार गौतम, उपनिरीक्षक यूनुस खान, हेड कांस्टेबल नरेश शर्मा एवं अनित चौधरी की पीठ थपथपाते हुए उनके प्रयासों की जमकर प्रशंसा की है।