भागकर थक चुका भगोड़ा अमृतपाल सरेंडर को तैयार- सभा शुरू

भागकर थक चुका भगोड़ा अमृतपाल सरेंडर को तैयार- सभा शुरू

अमृतसर। पुलिस के हाथों से भाग भागकर शायद थक चुका वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अब सरेंडर को तैयार हो गया है। शाम तक बठिंडा के तलवंडी सांबो में भगोड़े अमृतपाल के सरेंडर की संभावनाएं बन रही है। अकाल तख्त के जत्थेदार ने यहां के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई विशेष सभा आरंभ करा दी है। सभा में भगोड़े के पहुंचने और फिर आत्मसमर्पण करने की चर्चा गलियारों में गूंज रही है।


शुक्रवार को वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह शाम तक भटिंडा के तलवंडी साबो में अब किसी भी समय सरेंडर कर सकता है। अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की ओर से यहां के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई विशेष सभा आरंभ हो गई है। यहीं पर अमृतपाल सिंह के पहुंचने और फिर आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। इस बीच पंजाब पुलिस की ओर से तलवंडी साबो में सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि भगोड़े अमृतपाल ने खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह दिखाई देने के लिए जॉर्जिया में पहुंचकर प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा होने अथवा अमृतपाल की कॉल पर वहां भीड़ एकत्र होने के मुद्दे पर एडीसीपी एसपीएस परमार ने कहा है कि श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई सभा चिन्हित किए गए लोगों की है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस अपनी तरफ से पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।

Next Story
epmty
epmty
Top