टाइल्स व्यापारी के पुत्र को पुलिस ने किया बरामद- 7 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

टाइल्स व्यापारी के पुत्र को पुलिस ने किया बरामद- 7 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से तीन दिन पूर्व अपहरण किये गये टाइल्स व्यापारी के पुत्र गौरव को सकुशल बरामद कर 2 महिला समेत सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। गौरव का अपरहण कर तीन लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि 1 फरवरी की सुबह टाइल्स व्यापारी विजय सिंह के 30 वर्षीय पुत्र गौरव का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। व्यापारी पुत्र ने कार से ही अपने पिता को फोन मिलाया लेकिन अपहरणकर्ताओं ने बात होने से पहले ही फोन को काट दिया।


अपहरण होने की पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नीले का रंग की बलूनी कार में गौरव के बैठकर जाने की फुटेज मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार की तलाश शुरू की। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी के एक मकान में एक युवक को बंधक बनाया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी स्थित इक्वल के मकान को चारों ओर से घेर लिया और मकान के एक कमरे से व्यापारी पुत्र गौरव को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस को 315 बोर के दो तमंचे चाकू छुरी जिंदा कारतूस बरामद हुए। मकान के बाहर अपहरण में प्रयुक्त नीले रंग की बलूनी कार खड़ी मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मौके से कल्लू उसकी पत्नी अन्नू, राजकुमार,उसकी पत्नी कोमल पुत्र भारत, इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इक्वल के मकान के एक कमरे से बरामद गौरव ने पुलिस को बताया कि 1 फरवरी को सुबह के समय जब वह अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था तो रास्ते में कार में सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन पकड़कर कार में बैठा लिया कार को देवेंद्र चला रहा था। कार में उसका पड़ोसी राजकुमार बेटा भारत कालू इकबाल और तेजवीर भी बैठे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top