कसा शिकंजा- कुख्यात धर्मेंद्र किरठल अब बन गया है 50 हजारी

मेरठ। परिक्षेत्र के आईजी की तरफ से बागपत के कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल के ऊपर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। ढाई साल से फरार चल रहे बदमाश पर इनाम की राशि 25 हजार से बढाकर अब 50 रूपये कर दी गई है।
मंगलवार को मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने जनपद बागपत के कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल पर इनाम की राशि 25000 रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी हैं। कुख्यात बदमाश पिछले लगभग ढाई साल से फरार चल रहा है। किरठल की पट्टी मूलाजाट निवासी 58 वर्षीय किसान इरशाद अली की हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात धर्मेंद्र किरठल और सुनहेडा के सत्येंद्र मुखिया पर पुलिस द्वारा पिछले दिनों ही 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व 15 अक्टूबर को धर्मेंद्र किरठल की करीब 59 लाख रूपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-एक के अंतर्गत कुर्क किया गया था।
गौरतलब है कि धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ विभिन्न थानों में 60 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से 25 मुकदमें अकेले रमाला थाने में ही दर्ज हैं। कुख्यात धर्मेंद्र किरठल की पत्नी सुदेश देवी गांव की निवर्तमान प्रधान हैं और उसकी मां सुरेश देवी वार्ड 5 से जिला पंचायत सदस्य थी।