गाड़ी पर काला झंडा फेंकने के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी स्याही

गाड़ी पर काला झंडा फेंकने के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंकी स्याही

वाराणसी। रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद सोशल, इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के बीच सुर्खियां बने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर काली स्याही फेंकने के साथ-साथ उनकी गाड़ी के ऊपर काला झंडा भी फेंका गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा स्याही फेंकने वालों को रोकने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस के सफलता हाथ नहीं लग सकी।

रविवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी बयानबाजी के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। वाराणसी से चलकर सोनभद्र जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर काली स्याही फेंकने के साथ-साथ उनकी गाड़ी के ऊपर काला झंडा भी फेंका गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रोष जाता रहे लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। इस तमाम बवाल के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ जनपद का नामकरण लाखन पासी के नाम पर किए जाने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top