तीन वांछित अपराधी अरेस्ट

तीन वांछित अपराधी अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया हुआ है। थाना झिंझाना पुलिस को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों का नाम अहसान उर्फ अलीशान पुत्र शफी निवासी ग्राम फतेहपुर थाना झिंझाना जनपद शामली, इकराम पुत्र कमरू निवासी ग्राम फतेहपुर थाना झिंझाना जनपद शामली, रियासत पुत्र जिंदा निवासी ग्राम फतेहपुर थाना झिंझाना जनपद शामली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नंदकिशोर, हैड कांस्टेबल कंवर पाल, कांस्टेबल दुष्यंत कुमार, इकरामुद्दीन शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top