मुठभेड में घेरे गये तीन से चार आतंकवादी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नाग्रोटा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के नाग्रोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुयी। यह मुठबेड़ तड़के लगभग साढ़े पांच बजे नाग्रोटा के वन क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास शुरू हुयी। सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर याताया को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा, " तीन से चार आतंकवादियों के घेरे जाने की सूचना है।" विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty